Contact us
dainiktadkanews@gmail.com
Contact us
dainiktadkanews@gmail.com
Dainik Tadka News
Dainik Tadka News
बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की सूची जारी की। जिसमे रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे ओर जसप्रीत बुमराह को पांच मैचों की सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है। बुमराह ने इससे पहले 2022 में इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट के लिए भारत की कप्तानी की थी, क्योंकि उस समय रोहित शर्मा को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद बाहर बैठना पड़ा था।
चोट से उबर रहे मोहम्मद शमी को भी टीम मे जगह नहीं मिली है उनकी जगह भारतीय टीम मे हमे कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा, कुलदीप यादव को मेडिकाली अन्फिट होने के कारण चयन से बाहर रखा गया है।
इसी के साथ टीम मे अक्षर पटेल को भी जगह नहीं मिल पाई। लेकिन,टीम के चयन मे हमे कुछ नए चेहरे देखने को मिले है जेसे ,ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह मिली है, साथ ही मोहम्मद शामी की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में शामिल किया गया है, क्युकी अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे लगातार काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है|
हाल ही में दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में तमिलनाडु के लिए शतक बनाने वाले वाशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर बहुत बढ़िया प्रदर्शन करने की वजह से Border Gavaskar Trophy against Australia मे चयनित किया गया है| पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट में 59 रन देकर 7 विकेट लेने के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद, सुंदर ने अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम में भी जगह बना ली है।
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले, सुंदर ने आखिरी बार इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबला मार्च 2021 में खेला था, जिसके बाद काफी लंबे समय के बाद उनकी वापसी हुई है।
रोहित शर्मा (c), जसप्रित बुमरा (vc), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
अन्य खिलाड़ी : मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।